Posted on 27 Feb, 2019 1:00 pm

 

वित्त मंत्री श्री तरूण भनोत ने दुबई में आयोजित होने वाले स्पेशल ओलम्पिक वर्ल्ड समर के लिए चयनित बच्चों को बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया है। उन्होंने बच्चों को अपनी ओर से पच्चीस हजार रूपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की है। जबलपुर के श्री जॉय एडमिन पॉवर लिफिटिंग के लिए, नरसिंहपुर की कु. प्रीति चौधरी एथलेटिक के लिए, भोपाल की कु. श्रुति और कु. मनी मेघलई साईकिलिंक के लिए चयनित हुए हैं।

उल्लेखनीय है कि स्पेशल ओंलपिक वर्ल्ड समर, मानसिक रूप से अविकसित बच्चों के कौशल और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए हर दो वर्ष में आयोजित किया जाता है। दुबई में मार्च 2019 में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में 180 देशों के 8000 प्रतियोगी भाग लेंगे। ये बच्चे 28 फरवरी को भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली में एक सप्ताह के विशेष कैम्प में भाग लेने के बाद 8 मार्च को दुबई के लिए प्रस्थान करेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​