Posted on 15 May, 2018 9:14 pm

 

स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय विभागीय परिवेदना निवारण शिविर 18 मई को लगाया जायेगा। विभागीय शैक्षणिक अमले यथा शिक्षक और अन्य कर्मचारियों को स्थापना संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए बार-बार विकाखण्ड, जिला संभाग कार्यालयों या संचालनालय तक जाना पड़ता है। इससे न केवल शैक्षणिक प्रगति प्रभावित होती है, अपितु अमले को परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है।

इसी समस्याओं के निराकरण के लिए शिक्षा विभाग के अधीन समस्त विकासखण्डों के उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालयों पर परिवेदना निवारण शिविर लगाया जायेगा। बी.ई.ओ शिविर के नोडल अधिकारी होंगे। आयोजन का समय सुबह 10:30 से 5:30 बजे तक रहेगा।

शिविर में शिक्षा विभाग के अधीन सभी संस्थाओं के तृतीय तथा चतुर्थ वर्ग के शासकीय कर्मचारी, सहायक अध्यापक, अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक, सहायक शिक्षक, शिक्षक, व्याख्याता, प्राचार्य एवं अन्य विभागीय अमला शामिल होगा। ये अपनी स्थापना संबंधी समस्या के निराकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकेंगे।

शिविर में स्थापना संबंधी सभी शिकायतों, वरिष्ठता निर्धारण, समयमान वेतनमान, क्रमोन्नति, वरिष्ठ वेतनमान, वेतन संबंधी समस्या, वेतन वृद्धि, सामान्य भविष्य निधि अंशदान कटोत्रा, अवकाश संबंधी समस्या, गोपनीय चरित्रावली आदि से संबंधित आवेदन लिये जायेंगे। यह शिविर व्यक्तिगत परिवेदनाओं के लिए है, इसमें स्थानांतरण, नीतिगत निर्णय, माँग और सुझाव संबंधी आवेदन नहीं लिए जायेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश