Posted on 24 Sep, 2016 5:25 pm

भोपाल : शनिवार, सितम्बर 24, 2016, 15:46 IST
 

प्रदेश में विकास खण्ड एवं तहसील स्तर तक मध्यप्रदेश स्टेट वाईड एरिया नेटवर्क ( SWAN) की कनेक्टिविटी सुनिश्चित कराने के लिए 360 पाईन्ट ऑफ प्रेजेन्स (pop) के माध्यम से 5800 कार्यालय को जोड़ा गया है। इसके अतिरिक्त 40 नवीन पी.ओ.पी. स्थापित करने की कार्यवाही जारी है।

प्रदेश में लोगों के गोल्डन रिकार्ड तैयार करने के उद्देश्य से स्टेट रेसीडेंट डाटा हब की स्थापना की गयी है। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में जारी निवेश प्रक्रिया में विभिन्न आई.टी. पार्क में 56 कंपनी को भूमि आवंटित की जा चुकी है। इनमें से आई. टी. पार्क भोपाल में 30, इंदौर में 14 और जबलपुर में 12 भू-खण्ड आवंटित किये गये हैं। प्रदेश में कुल 7 करोड़ 67 लाख 89 हजार 374 रहवासियों में से 86.5 प्रतिशत का आधार पंजीयन करवाया जा चुका है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent