Posted on 03 Sep, 2016 8:01 pm

 

अब 25 सितम्बर को होगी परीक्षा 

 

भोपाल : शनिवार, सितम्बर 3, 2016, 18:55 IST
 

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विकासखंड अधिकारी के पदोन्नति के लिये रक्षित 71 पद की पूर्ति के लिये जारी सीमित विभागीय परीक्षा की ऑनलाइन परीक्षा 25 सितंबर को होगी। परीक्षा इंदौर परीक्षा केन्द्र में सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। पहले यह परीक्षा 28 अगस्त को होने वाली थी।

परीक्षा के लिये प्रवेश पत्र 5 से 23 सितम्बर तक www.mppscdemo.inwww.mppsc.nic.in और www.mppsc.com डाउनलोड किये जा सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन 0731-2702689, 2704006 और ई-मेल mppsconline@gmail.com पर सम्पर्क किया जा सकता है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent