विकास के लिये सभी समाज में एकता जरूरी
Posted on 25 Dec, 2016 6:39 pm
भोपाल : रविवार, दिसम्बर 25, 2016, 18:19 IST | |
सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने कहा है कि विकास के लिये सभी समाज में आपसी एकता जरूरी है। श्री सारंग आज करोंद में अखिल भारतीय रविदासिया एकता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि कोई देश-प्रदेश तभी तेजी से प्रगति करता है जब समाज एकजुट हो। उन्होंने कहा कि विविध धर्म, संस्कृति के हमारे देश में सामाजिक सदभाव की परम्परा कायम है। यह परम्परा समृद्ध हो इस दिशा में सामूहिक प्रयास जरूरी है। श्री सारंग ने कार्यक्रम के प्रारंभ में संत रविदास और बाबा साहेब अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश