Posted on 24 Sep, 2018 11:14 am

 

सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने कहा है कि नरेला विधानसभा क्षेत्र विकास का आदर्श मॉडल बनेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों को नियोजित ढंग से करवाया जा रहा है। श्री सारंग आज करोंद क्षेत्र की बस्तियों में विकास कार्यों के भूमि-पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर हरे थे।

श्री सारंग ने वार्ड 58 में भारती निकेतन, कालोनी करोंद क्षेत्र में चाँद बाड़ी और ग्वाल बाबा बस्ती और बड़वई में विकास कार्यों की आधारशिला रखते हुए कहा कि बड़बई में आईटी पार्क बनाया गया है। उन्होंने कहा कि करोंद में शासकीय महाविद्यालय और शासकीय चिकित्सालय के नये भवन निर्माण किये जा रहा है। श्री सारंग ने कहा कि नरेला क्षेत्र के घर-घर में नर्मदा जल प्रदाय करवाया गया है। क्षेत्र में 150 करोड़ रूपये से ड्रेनेज सिस्टम बनाया जा रहा है। बस्तियों में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। पार्कों का विकास किया जा रहा है। रेलवे ओवर ब्रिज बनवाये जा रहे हैं। क्षेत्र में विकास कार्यों को नियोजित ढंग से किया जा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकगण भ्रमण के दौरा श्री सारंग के साथ थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent