Posted on 23 Jun, 2016 6:23 pm

वर्षाकाल में संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने के लिए वाहन स्वामियों व वाहन चालकों को समझाईश दी गई है कि वर्षा से पूर्व वाहनों का मेंटेनेंस करा लिया जाना चाहिए तथा वाहनों के ब्रेक, गियर, वाईपर, तिरपाल, हेड लाईट, का परीक्षण किया जाना चाहिए। सभी वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे वर्षाकाल में पुल पुलियों पर पानी होने पर वाहन को पुल पर न डाले। वाहन में प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था रखने तथा वाहनों में ओवरलोडिंग न करने की समझाईश भी वाहन चालकों को दी गई है।

साभार जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent