Posted on 28 Apr, 2017 5:21 pm

भोपाल : शुक्रवार, अप्रैल 28, 2017, 16:54 IST
 

भोपाल जिले में संचालित टाटा मैजिक एवं ऑटो (पेट्रोल) का किराया निर्धारित किया गया है। साथ ही वाहन चालकों को निर्धारित वर्दी में रहने और बैज लगाना अनिवार्य किया गया है। ऑटो-रिक्शा में नियंत्रक नापतौल द्वारा निर्धारित मापदण्ड अनुसार मीटर से चलना और मीटर चालू हालत में होना अनिवार्य होगा। शर्तों का उल्लंघन करने वालों का परमिट/फिटनेस निरस्त किया जायेगा।

टाटा मैजिक का किराया 0 से 3 किलोमीटर 5 रुपये, 0 से 7 किलोमीटर 9 रुपये, 0 से 10 किलोमीटर 11 रुपये, 0 से 13 किलोमीटर 13 रुपये, 0 से 16 किलोमीटर 16 रुपये, 0 से 19 किलोमीटर 18 रुपये, 0 से 22 किलोमीटर 20 रुपये, 0 से 25 किलोमीटर 23 रुपये, 0 से 28 किलोमीटर 25 रुपये, 0 से 31 किलोमीटर 26 रुपये, 0 से 34 किलोमीटर 29 रुपये, 0 से 37 किलोमीटर 31 रुपये और 0 से 40 किलोमीटर 34 रुपये निर्धारित किया गया है।

इसी प्रकार ऑटो (पेट्रोल) का किराया 0 से 2 किलोमीटर के लिये 25 रुपये एवं अगले किलोमीटर के लिये 13 रुपये निर्धारित किया गया है। ऑटो-रिक्शा के लिये निर्धारित कुल किराये का 15 प्रतिशत अतिरिक्त रात्रि प्रभार निर्धारित किया गया है। रात्रि प्रभार रात 10 से सुबह 5 बजे तक लिया जा सकेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश