Posted on 22 Jun, 2019 10:53 pm

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य श्रीमती पल्लवी जैन गोविल ने आज यहाँ वाहक जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि आमजन को वाहक जनित रोगों के बारे में जानकारी देने और बचाव के उपाय बताने के लिये जागरूकता अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्कूल शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा नगरीय विकास विभाग से समन्वय स्थापित कर इन रोगों पर नियंत्रण की दिशा में विशेष प्रयास करें। श्रीमती गोविल ने नागरिकों से भी अपील की है कि वाहक जनित रोगों के बारे में सतर्कता बरतें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में जुलाई का महीना डेंगू निरोधक माह के रूप में मनाया जायेगा।

समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि मलेरिया रोग के मामले में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 60 प्रतिशत की कमी देखी गई है। इस दौरान डेंगू और चिकनगुनिया जैसे रोगों पर नियंत्रण के प्रयास भी काफी हद तक सफल हुए हैं। दस्तक अभियान के फलस्वरूप इन रोगों पर नियंत्रण करने तथा आम नागरिक को जागरूक करने के प्रयास किये जा रहे हैं। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं अस्पतालों में रोग नियंत्रण के लिये आवश्यक औषधियाँ, जाँच किट तथा अन्य सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई गई है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent