वायु सैनिक की 27 एवं 30 अगस्त को भर्ती रैली
Posted on 18 Aug, 2017 1:00 pm
भोपाल : शुक्रवार, अगस्त 18, 2017, 11:32 IST | |
भारतीय वायु सेना के सैनिकों की भर्ती रैली भोपाल के लाल परेड मैदान में 27 एवं 30 अगस्त को हो रही है। रैली में 27 अगस्त को धार, डिण्डोरी, ग्वालियर, हरदा, झाबुआ, कटनी, खण्डवा, खरगोन, रायसेन, राजगढ़, सतना, श्योपुर, शिवपुरी, विदिशा और उज्जैन के युवा शामिल हो सकेंगे। रैली में 30 अगस्त को आगर, अलीराजपुर, अनूपपुर, अशोकनगर, बड़वानी, भोपाल, बुरहानपुर, इंदौर, मण्डला, मंदसौर, नीमच, रतलाम, रीवा, उमरिया और सीहोर के युवा शामिल हो सकेंगे। शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडियट 10+2 में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक एवं अंग्रेजी विषय में भी न्यूनम 50 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण होना जरूरी किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी वायु सैनिक चयन केन्द्र भोपाल के फोन नम्बर 0755-2661955 के अलावा www.airmenselection.gov.in से भी ली जा सकती है। कार्यालय का ई-मेल एड्रेस co.15asc-mp@gov.in पर भी ली जा सकती है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश