Posted on 27 May, 2017 11:28 am

भोपाल : शनिवार, मई 27, 2017, 17:28 IST
 

वाणिज्यिक कर विभाग 29 मई को प्रात: 10 बजे भोपाल में संत हिरदाराम हाल, वन ट्री हिल रोड, बैरागढ़ में वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम के संबंध में व्यवसाईयों एवं कर अधिवक्ताओं को जानकारी देने के लिये एक कार्यशाला कर रहा है।

कार्यशाला में वाणिज्यिक कर विभाग के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा जीएसटी की विशेषताओं, उससे होने वाले लाभ, पंजीयन, ऑनलाइन विवरण-पत्र भरने तथा इनवाईस एवं ऑनलाइन कर भुगतान की प्रक्रिया, आईटीसी, कम्पोजीशन आदि के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी जायेगी। प्रदेश में आगामी 1 जुलाई से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू हो जायेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश