Posted on 27 Apr, 2017 7:29 pm

भोपाल : गुरूवार, अप्रैल 27, 2017, 19:21 IST
 

 

सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री लाल सिंह आर्य ने आज मंत्रालय (वल्लभ भवन) विस्तार के लिये बनायी जा रही एनेक्सी और मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण किया। श्री आर्य ने निर्माणाधीन संरचनाओं को नवम्बर-2017 तक पूरा करने के निर्देश दिये।

राज्य मंत्री श्री आर्य ने वल्लभ भवन एनेक्सी फेस-3 के अवलोकन के दौरान फ्लोर प्लान की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने विद्युत सुरक्षा, मितव्ययता, स्वच्छता तथा आगंतुकों की प्रवेश व्यवस्था-सुविधा और व्यवस्थित अभिलेखागार के निर्माण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बतायी।

एप्को की मुख्य वास्तुविद श्रीमती संध्या व्यास ने जानकारी दी कि 6 लाख वर्गफुट क्षेत्रफल के कार्यालयीन भवन में अग्निरोधी सामग्री का उपयोग किया गया है। अग्नि से सुरक्षा के लिये पूरे भवन में स्प्रिंकलर तथा स्मोक डिटेक्टर लगाये गये हैं। पूरे भवन में स्मार्ट बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम, डोर एक्सेस कंट्रोल सिस्टम तथा स्वच्छता के लिये डक्टिंग पर आधारित वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम लगाया जायेगा।

राज्य मंत्री श्री आर्य ने निर्माणाधीन मल्टी लेवल पार्किंग का भी अवलोकन किया। चार-पहिया वाहनों के लिये बन रही तीन मंजिला पार्किंग में 720 वाहन खड़े करने की क्षमता है। प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन श्रीमती सीमा शर्मा तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश