Posted on 13 Apr, 2017 5:48 pm

भोपाल : गुरूवार, अप्रैल 13, 2017, 17:41 IST
 

 

किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा है कि उमरिया जिले में वन्य क्षेत्रों से लगे खेतों की सुरक्षा के लिये प्रथम चरण में 20 करोड़ रुपये की योजना बनायी जा रही है।

कृषि मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि विगत माह उमरिया जिले के दौरे के दौरान उन्हें किसानों और ग्रामीणों ने राष्ट्रीय वन्य-प्राणी क्षेत्र बाँधवगढ़ से लगे खेतों की फसलों को वन्य-प्राणियों द्वारा नष्ट करने की जानकारी दी थी। श्री बिसेन ने आश्वस्त किया था कि वे इस संबंध में शीघ्र योजना बनायेंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में राजस्व, वन और कृषि विभाग द्वारा संयुक्त रूप से डीपीआर तैयार की जा रही है। इसमें खेत से लगे वन्य-जीव क्षेत्र में जाली, बाड़ और अन्य संसाधनों के जरिये खेतों में वन्य-प्राणियों को आने से रोका जायेगा। उन्होंने कहा कि योजना में जितनी भी धनराशि व्यय होगी, सरकार उपलब्ध करवायेगी।

कृषि मंत्री 14 अप्रैल को जायेंगे उमरिया

किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन 14 अप्रैल को उमरिया जाकर वन्य-प्राणियों से फसलों को बचाने की योजना की समीक्षा करेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश