Posted on 27 Jan, 2017 8:51 pm

 

भोपाल : शुक्रवार, जनवरी 27, 2017, 19:27 IST

 

प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री अनिमेष शुक्ला ने भोपाल में हुए गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण के बाद वन एवं वन्य-प्राणियों के संरक्षण और विकास में सराहनीय योगदान के लिये 20 वन-कर्मियों तथा एक सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी को सम्मानित किया। प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य-प्राणी) श्री जितेन्द्र अग्रवाल भी मौजूद थे।

सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती सुधा विजय सिंह भदौरिया सागर को वन तथा वन्य-प्राणी अपराध से संबंधित प्रकरणों में विभाग का पक्ष प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करते हुए दोष सिद्धि तथा जमानत निरस्ती के उत्कृष्ट कार्य के लिये प्रशस्ति-पत्र दिया गया।

राज्य-स्तरीय टाइगर स्ट्राइक फोर्स द्वारा वन्य-प्राणियों के अपराध प्रकरणों के अन्वेषण तथा जाँच कर प्रदेश तथा प्रदेश के सीमावर्ती राज्यों के कई शिकारियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के लिये सुश्री श्रद्धा पंद्रे, सहायक वन संरक्षक (क्षेत्रीय) टाइगर स्ट्राइक फोर्स (सागर), राज्य-स्तरीय टाइगर स्ट्राइक फोर्स भोपाल के श्री चन्द्रशेखर शर्मा, वनपाल श्री उमंग वर्मा, वनरक्षक श्री रवि शर्मा, वन रक्षक श्री अजय कुमार दामड़े, वनरक्षक श्री अनिल यादव, वनपाल तथा राज्य-स्तरीय टाइगर स्ट्राइक फोर्स के श्री विनोद कुमार जोसेफ, सतना के श्री राजकिशोर प्रजापति, वनरक्षक को उत्कृष्ट कार्य एवं साहसिक प्रयास के लिये प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया है।

वन तथा वन्य-प्राणी संरक्षण में सराहनीय योगदान देने के लिये भोपाल वन वृत्त में पदस्थ वनपाल श्री शम्भूलाल सोनी, वनपाल श्री प्रताप सिंह यादव, वनरक्षक श्री शोभाराम विश्वकर्मा, वनरक्षक श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, वनरक्षक श्री सर्जन सिंह मीणा, वनपाल श्री रामशरण सिंह, वनरक्षक श्री श्रवणसिंह यादव, वनरक्षक श्री अशोक साहू, वनपाल श्री आशीष श्रीवास्तव, वनरक्षक श्री राकेश शर्मा, वनपाल श्री सनातन सिंह को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश