वन मंत्री डॉ. शेजवार होशंगाबाद में नर्मदा यात्रा की समीक्षा करेंगे
Posted on 15 Dec, 2016 8:03 pm
भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 15, 2016, 19:11 IST | |
वन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार 16 दिसम्बर को होशंगाबाद में नर्मदा सेवा यात्रा की जिला-स्तरीय बैठक में यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। होशंगाबाद जिले के उमरधा गाँव में नर्मदा यात्रा 10 जनवरी को नरसिंहपुर जिले से प्रवेश करेगी। जिले के 58 गाँव से गुजरने के बाद यात्रा 20 जनवरी को लुचगाँव से हरदा जिले के टिमरनी में प्रवेश करेगी। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश