Posted on 07 Mar, 2017 4:35 pm

 

भोपाल : मंगलवार, मार्च 7, 2017, 16:21 IST

 

पंचवटी से पोषण अभियान में आज वन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रुस्तम सिंह और पशुपालन, मत्स्य-पालन, पर्यावरण, कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री श्री अन्तर सिंह आर्य ने अपने निवास पर फलदार वृक्षों के पौध रोपे। अभियान का उद्देश्य फलों का उत्पादन बढ़ाकर आम लोगों को सहज ही पोषण आहार उपलब्ध करवाना है।

मंत्रीगण ने अपने निवास पर मुख्य रूप से सुरजना के पौधे रोपे। यह पौधा 6 माह में ही फली देने लगता है। इसकी फलियाँ, पत्ती, फूल एवं कलियाँ खाने के काम आती हैं जो पौष्टिकता में समृद्ध होने के साथ कुपोषण दूर करने में सहायक है। साथ ही आम, अमरूद, जामुन, कबीट, करोंदा, नींबू, चीकू, मीठी नीम आदि के पौध रोपे गये। मंत्रीगण ने आश्वस्त किया की इन पौधों की भरपूर देख भाल होगी और ये विकसित होकर फलदार वृक्ष बनेंगे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश