Posted on 30 Nov, 2016 5:12 pm

भोपाल : बुधवार, नवम्बर 30, 2016, 16:36 IST
 

वन, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार दो और तीन दिसम्बर को अनूपपुर डिण्डौरी, मंडला और सिवनी में 'नमामि देवि नर्मदे' सेवा यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

डॉ. शेजवार दो दिसम्बर को (अमरकंटक) अनूपपुर में यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर और जिला स्तरीय बैठक में तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वन मंत्री इसी दिन अपरान्ह डिण्डौरी पहुँचकर वहाँ भी नर्मदा सेवा यात्रा से संबंधित गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। वन मंत्री तीन दिसम्बर को मंडला और सिवनी में नर्मदा सेवा यात्रा की जिला स्तरीय बैठक लेंगे। डॉ. शेजवार तीन िदसम्बर को देर रात भोपाल लौट आयेंगे

नर्मदा को स्वच्छ रखने के लिये 11 दिसम्बर 2016 से उदगम स्थल अमरकंटक से नमामि देवि नर्मदे सेवा यात्रा प्रारंभ होकर पाँच मई 2017 को समाप्त होगी। यात्रा 16 जिलों से गुजरेगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश