Posted on 13 Jul, 2016 8:37 pm

 

 

 

वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार ने प्रदेशवासियों से हरियाली महोत्सव में अपनी निकटतम वन-रोपणियों से पौधा प्राप्त कर अधिक से अधिक पौध-रोपण की अपील की है। वन मंत्री ने प्रदेश का हरित आवरण बढ़ाने के लिये पंचायत राज संस्थाओं, शिक्षण संस्थाओं और स्वयंसेवी संगठनों से महोत्सव में सक्रिय भागीदारी की अपील की है।

डॉ. शेजवार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में वनों के संरक्षण और संवर्धन के लिये प्रदेश में अनेक योजनाएँ क्रियान्वित की जा रही हैं। प्रदेश में कार्यरत 15 हजार से अधिक वन समितियों के कार्यों से अनेक क्षेत्र में उत्साहजनक परिणाम मिले हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

 

Recent