Posted on 04 Jan, 2019 8:03 pm

 

श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने श्रमिक कल्याण के लिये संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक में वचन-पत्र के अनुसार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं में दी जाने वाली राशि में वृद्धि के निर्देश दिये हैं। इसमें श्रमिक परिवारों को प्रसूति सहायता योजना की राशि 16 हजार से बढ़ाकर 21 हजार, अंत्येष्टि एवं अनुग्रह सहायता राशि 5 हजार से बढ़ाकर 6 हजार तथा श्रमिक परिवारों की कन्याओं के विवाह की राशि 25 हजार से बढ़ाकर 51 हजार रुपये की जायेगी।

श्रम मंत्री श्री सिसोदिया ने कहा कि राज्य सरकार श्रमिक वर्ग के कल्याण के लिये कृत-संकल्पित है। इसके लिये वचन-पत्र में जो भी वादे किये गये हैं, उन पर तेजी से अमल किया जायेगा। उन्होंने अधिकारियों से भी अपेक्षा की कि सभी लोग इसी भावना से कार्य करेंगे। श्री सिसोदिया ने कहा कि असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों पर विशेष ध्यान दिये जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिन जिलों से श्रमिक रोजगार की तलाश में बाहर जाते हैं, उनका पंजीकरण जिला-स्तर पर किया जाये। इसके लिये जिला कलेक्टर एक्शन प्लान बनायें। उन्होंने विभाग के मैदानी अधिकारियों से ऐसी सभी संस्थाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिये, जिनमें 20 या उससे अधिक श्रमिक कार्यरत हैं। श्री सिसोदिया ने श्रम कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन और श्रम कल्याण गतिविधियों के व्यापक प्रचार के निर्देश भी दिये।

बैठक में प्रमुख सचिव श्री संजय दुबे, श्रमायुक्त श्री राजेश बहुगुणा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​