वंचित वर्ग के बच्चों की शिक्षा के लिये 15 आवासीय छात्रावास
Posted on 12 Nov, 2016 9:08 pm
भोपाल : शनिवार, नवम्बर 12, 2016, 19:28 IST | |
स्कूल शिक्षा विभाग प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के बेघर, अनाथ एवं पन्नी बीनने वाले बच्चों की स्कूली शिक्षा के लिये 100 सीटर वाले 15 आवासीय छात्रावास संचालित कर रहा है। इन छात्रावासों में बच्चों को पढ़ाई के साथ आवास और भोजन की सुविधा भी उपलब्ध करवायी जा रही है। विभाग इसके अलावा समाज के वंचित समूह के बच्चों की पढ़ाई के लिये 10 संभागीय मुख्यालय वाले जिलों में 250 सीटर और 41 जिलों में 100 सीटर बच्चों के आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र संचालित कर रहा है। इन केन्द्रों में करीब 6500 से अधिक बच्चों को प्रशिक्षण दिलवाये जाने के साथ अन्य सुविधाएँ उपलब्ध करवायी जा रही हैं। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश