Posted on 17 Oct, 2016 7:12 pm

भोपाल : सोमवार, अक्टूबर 17, 2016, 18:48 IST
 

भोपाल में आगामी 12 से 14 नवम्बर को होने वाले 'लोक-मंथन'' के परिप्रेक्ष्य में 'औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्ति'' पर 18 अक्टूबर को होटल पलाश में दोपहर 12 बजे मीडिया विमर्श होगा। प्रमुख सचिव संस्कृति श्री मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि 18 अक्टूबर को मीडिया विमर्श में रामभाऊ म्हालगी प्रबोधनी, मुम्बई के उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री विनय सहस्रबुद्धे बीज वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे।

श्री श्रीवास्तव ने बताया कि लोक-मंथन, 'राष्ट्र सर्वोपरि' की सघन भावना से ओत-प्रोत विचारकों, अध्येताओं और शोधार्थियों के लिये संवाद का मंच है। इसमें देश के वर्तमान मुद्दों पर विचार-विमर्श और मनन-चिन्तन होगा। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि लोक-मंथन के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 30 दिसम्बर तक किया जा चुका है। आयोजन को सफल बनाने के लिये व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent