लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार
Posted on 30 Dec, 2016 5:42 pm
भोपाल : शुक्रवार, दिसम्बर 30, 2016, 16:07 IST | |
लोक प्रशासन में उत्कृष्टता हेतु प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह आवेदन प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग भारत सरकार की वेबसाईट www.darpg.gov.in पर अपने जिले को पुरस्कार के संबंध में रजिस्टर करना होगा। सभी जिलों को प्राथमिकता वाले पांच कार्यक्रमों में से उन सभी कार्यक्रमों के लिए अपने जिलों को रजिस्टर करना है, जिन पर वे कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री अवार्ड पोर्टल पर सेम्पल एम्पीलकेशन फार्म अपलोड किए गए हैं जिसके आधार पर जिले अपना प्रस्ताव जानकारी के साथ तैयार कर सकते हैं। पुरस्कार के लिए ऑनलाईन आवेदन 14 जनवरी तक जमा किए जा सकते हैं। सभी जिलों को अपने प्रस्ताव 05 जनवरी 2017 तक अनिवार्य रूप से ऑनलाईन अपलोड करने के लिए कहा गया हैं ताकि यदि प्रस्तावों में किसी तरह की कमी हो तो उसे 14 जनवरी 2017 के पूर्व पूरा कराया जा सके। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश