लीच थैरेपी राष्ट्रीय कार्यशाला 25-26 नवम्बर को
Posted on 23 Nov, 2016 6:00 pm
भोपाल : बुधवार, नवम्बर 23, 2016, 17:17 IST | |
दो-दिवसीय 'लीच थैरेपी' राष्ट्रीय कार्यशाला 25 एवं 26 नवम्बर को हकीम ज़िया उल हसर शासकीय यूनानी चिकित्सा महाविद्यालय में होगी। केन्द्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यशाला का उदघाटन प्रमुख सचिव आयुष श्रीमती शिखा दुबे करेंगी। कार्यशाला में जोंक चिकित्सा से असाध्य रोगों तथा इसके सुरक्षित और प्रभावी उपयोग जैसे विषयों पर विशेषज्ञों के साथ चर्चा होगी। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश