Posted on 29 Jun, 2016 8:15 pm

ई-लाड़ली लक्ष्मी योजनान्तर्गत पात्र बालिकाओं कक्षा 6 में प्रवेश करने पर दो हजार रूपये छात्रवृत्ति दी जायेगी। इसमें बालिका की समग्र आई.डी., आधार क्रमांक, शाला का नाम, जन शिक्षा केन्द्र, कक्षा, शाला का पता, विकासखण्ड, ग्राम, पिन कोड, बैंक का नाम, बैंक का खाता क्रमांक, बैंक का आई.एफ.एस.सी.कोड आदि जानकारी वेबसाईड पर दर्ज की जाना है। ई-लाड़ली योजनान्तर्गत सभी हितग्राही के अभिभावक अपनी बालिका के संबंध में चाही गई जानकारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका को उपलब्ध करायेंगे। जानकारी के अभाव में छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हो सकेंगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent