Posted on 26 Mar, 2018 6:25 pm

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) में कुशल व्यक्तियों की जरूरत को पूरा करने के लिये केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग, ऊर्जा मंत्रालय के साथ मिलकर 27 मार्च को ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरूआत कर रहा है। इस कार्यक्रम की शुरूआत मध्यप्रदेश में भी 27 मार्च को अपरान्ह 3.30 बजे विद्युत वितरण प्रशिक्षण केन्द्र, दीक्षा परिसर, बिजली कॉलोनी, गोविंदपुरा में ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन और तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दीपक जोशी की उपस्थिति में होगी।

प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा श्री संजय बंदोपाध्याय ने बताया है कि इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से लाइनमेन और टेक्निकल हेल्पर की ट्रेनिंग दी जायेगी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत नई दिल्ली में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान और ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री आर.के. सिंह करेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ 6 राज्यों में होगा। इनमें मध्यप्रदेश भी शामिल है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent