Posted on 25 Apr, 2018 8:36 pm

 

राजस्व, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा है कि पात्र लोगों को आवासीय पट्टों का‍वितरण जल्द करें। उन्होंने कहा है कि जहाँ पर मुख्यमंत्री टोकन के रूप में आवासीय पट्टों का वितरण करते हैं, वहाँ पर शेष लोगों को काउंटर के माध्यम से पट्टे वितरित करें। पूरे प्रदेश में लगभग 40 लाख आवासीय पट्टों का वितरण किया जायेगा। श्री गुप्ता राजस्व विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।

श्री गुप्ता ने कहा कि सभी जिलों में प्रभारी मंत्री या स्थानीय मंत्री से चर्चा कर पट्टा वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व श्री अरूण पाण्डेय और प्रमुख राजस्व आयुक्त श्री मनीष रस्तोगी उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent