Posted on 02 Jun, 2017 5:25 pm

 

भोपाल : शुक्रवार, जून 2, 2017, 17:00 IST

 

प्रदेश में इस वर्ष निर्धारित लक्ष्य 22 लाख के विरुद्ध अब तक लगभग 24 लाख मानक बोरा तेन्दूपत्ता का संग्रहण किया जा चुका है। करीब 33 लाख संग्राहक 16 हजार फड़ के माध्यम से तेन्दूपत्ता का संग्रहण कर रहे हैं। तेन्दूपत्ता संग्रहण अभी जारी है।

वन मंत्री डॉ. शेजवार ने बताया कि एक जून तक जिला वनोपज यूनियन मुरैना एवं झाबुआ में 125-125, नीमच 120, सिंगरौली 119, उत्तर पन्ना 118, दक्षिण सागर 117, उत्तर शहडोल 115, सीधी 114, दक्षिण शहडोल, शिवपुरी और उज्जैन 113-113, छतरपुर 112, उत्तर सिवनी एवं पूर्व मंडला 111-111, उमरिया एवं सतना 109-109, भोपाल 108, ग्वालियर 107, अशोकनगर, अनूपपुर, राजगढ़, उत्तर बालाघाट, इंदौर एवं दक्षिण सिवनी 106-106, विदिशा एवं गुना 105-105, दक्षिण पन्ना 104, डिंडौरी, श्योपुर एवं पश्चिम मंडला 103-103, बड़वानी 102, दक्षिण बालाघाट, ओबेदुल्लागंज एवं उत्तर सागर में 101-101 फीसदी तेन्दूपत्ते का संग्रहण किया गया है। संग्राहकों को 1250 रुपये प्रति मानक बोरा की दर से उनके बैंक खाते में पारिश्रमिक का प्रति सप्ताह ई-भुगतान किया जा रहा है। तेन्दूपत्ता का गोदामीकरण भी जारी है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश