Posted on 17 Sep, 2018 12:34 pm

 

सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने कहा है कि लक्ष्मी मण्डी स्कूल का नया भवन इण्डोर गेम्स, कल्चरल हॉल और स्मार्ट क्लॉसेस की सुविधाओं से सुसज्जित होगा। स्कूल के नये भवन का निर्माण पौने दो करोड़ रुपये लागत से लगभग 2 एकड़ क्षेत्र में किया जा रहा है। श्री सारंग ने आज नवीन भवन का शिलान्यास किया।

राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि अशोका गार्डन क्षेत्र का लक्ष्मी मण्डी हायर सेकेण्डरी स्कूल पुराना स्कूल है। इसमें एक हजार से अधिक बच्चे कक्षा एक से 12वीं तक अध्ययनरत हैं। नवीन भवन के निर्माण से स्कूल में करीब ढाई हजार बच्चे अध्ययन कर सकेंगे। स्कूल का नया भवन स्मार्ट क्लॉसेस, साइंस लेब, इण्डोर गेम्स हॉल, कल्चरल हॉल आदि सुविधाओं से सुसज्जित होगा। श्री सारंग ने निजी स्कूल स्कूल संचालकों और शासकीय स्कूल के प्राचार्य एवं फेकल्टी से कहा कि विद्यार्थियों के हित में एकेडमिक गतिविधियों को शासकीय और निजी स्कूल संयुक्त रूप से भी आयोजित करने का कार्यक्रम बनायें।

इस अवसर पर स्थानीय पार्षद श्रीमती कल्पना पप्पू राय, श्री सूर्यकांत गुप्ता, श्री अशोक वाणी, श्री डी.के. सक्सेना, श्री प्रदीप शेखावत, श्री संदीप चौकसे, श्री बी.एस. राजपूत, जिला शिक्षाधिकारी श्री धमेन्द्र शर्मा, स्कूल के शिक्षक और छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​

Recent