रेत खदानों पर कार्यरत श्रमिकों को 75 लाख बोनस का भुगतान
Posted on 16 Dec, 2016 6:32 pm
भोपाल : शुक्रवार, दिसम्बर 16, 2016, 18:02 IST | |
खनिज साधन विभाग के अंतर्गत संचालित मध्यप्रदेश स्टेट माइनिंग कॉर्पोरेशन द्वारा होशंगाबाद और सीहोर जिले में संचालित रेत खदानों में रेत भराई कार्य में लगे श्रमिकों को 75 लाख रुपये बोनस के रूप में भुगतान किये जा रहे हैं। बोनस वर्ष 2012-13 से तीन वर्ष की अवधि का है। माइनिंग कॉर्पोरेशन को 18 जिलों में रेत खनन की जो मंजूरी मिली है, उसके लिये रेत खदानों के 445 समूह बनाकर ई-ऑक्शन की कार्यवाही पाँच वर्ष की अवधि के लिये की गयी है। इन जिलों में रेत खदानों में कार्यरत श्रमिकों का निगम द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा कम्पनी सोशल-कार्पोरेट रिस्पांसबिलिटी (सीएसआर) में करवाया जा रहा है। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश