Posted on 19 Feb, 2018 5:58 pm

भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र/सेगमेंट के रेंडम आधार पर चुने गये एक मतदान-केन्द्र पर वीवीपेट पेपर स्लिप के सत्यापन के निर्देश दिये हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा इस संबंध में उप चुनाव वाले जिले शिवपुरी और अशोकनगर के जिला कलेक्टर को अवगत करा दिया गया है। दोनों कलेक्टर को चुनाव आयोग के निर्देशों का भली-भाँति अध्ययन करने को कहा गया है। वीवीपेट स्लिप का सत्यापन ईवीएम द्वारा डाले गये मतों की गणना के अंतिम राउंड के बाद किया जायेगा।

मतदान केन्द्र का रेंडम आधार पर चयन करने के लिये रिटर्निंग ऑफीसर अभ्यर्थी/उनके अभिकर्ता तथा आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में 'ड्रा ऑफ लॉट्स'' पद्धति का उपयोग सुनिश्चित करेंगे। वीवीपेट पेपर स्लिप के सत्यापन के लिये मतगणना सभाकक्ष के अंदर एक वीवीपेट काउंटिंग बूथ (वीसीबी) विशेष रूप से तैयार किया जायेगा। उसे इस तरह बनाया जायेगा कि वीवीपेट की पेपर स्लिप किसी अनाधिकृत व्यक्ति की पहुँच से दूर रहे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent