Posted on 10 Dec, 2016 8:12 pm

भोपाल : शनिवार, दिसम्बर 10, 2016, 19:34 IST
 

पीड़ित महिलाओं को एक ही स्थान पर आश्रय, चिकित्सा, परामर्श, पुलिस एवं विधिक सहायता आदि उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से प्रारंभ किये गये वन स्टाप सेंटर “सखी” का रीवा में जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री एवं प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुभारंभ किया। उन्होंने केन्द्र का अवलोकन भी किया।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि इस तरह के केन्द्र प्रारंभ करने का उद्देश्य यह रहा है कि दम्पति का साथ बना रहे और पीड़ित महिलाओं को सुविधा और सहायता मुहैया हो। महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए सरकार विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर रही है। बेटी के पैदा होने से लेकर उसकी शादी तक की पूरी जिम्मेदारी भी सरकार निभाती है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने उम्मीद जाहिर की कि रीवा का वन स्टाप सेन्टर अर्थात केन्द्र परामर्श सेवाएँ और सहायता देकर आपसी सहमति से साथ रहने का माध्यम बनेगा और पीड़िता को हर जरूरी मदद मिलेगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश