Posted on 15 Aug, 2016 11:29 am

भोपाल : सोमवार, अगस्त 15, 2016, 16:28 IST
 

जनसम्पर्क एवं जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने रीवा में एसएएफ ग्राउण्ड पर आयोजित 70वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने संयुक्त परेड की सलामी ली। जल संसाधन मंत्री ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। जवानों ने हर्ष फायर के साथ आकर्षक और अनुशासिक मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी। मार्च पास्ट में एसएएफ 9वीं बटालियन, जिला पुलिस बल, पुलिस प्रशिक्षण शाला, होमगार्ड, एनसीसी, सैनिक स्कूल, रेडक्रास, शौर्यादल, स्काउट की टुकड़ियाँ भी शामिल थीं।

जल संसाधन मंत्री डॉ. मिश्रा ने खुले आकाश में शांति के प्रतीक कबूतर छोड़े। जल संसाधन मंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीद सैनिकों के परिजनों से भेंटकर उनका सम्मान किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत पर सामुहिक व्यायाम की प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं ने समूह में 'सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा' की प्रस्तुति दी। मध्यप्रदेश गान की भी प्रस्तुति दी गई। समारोह में परेड की विभिन्न श्रेणी के पुरस्कार भी प्रदान किये गये।

समारोह में सांसद श्री जनार्दन मिश्र, महापौर श्रीमती ममता गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अभय मिश्रा भी मौजूद थे। जल संसाधन मंत्री ने समारोह के बाद शासकीय विद्यालय भिटवा पहुँचकर विद्यार्थियों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया। मंत्री डॉ. मिश्रा ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent