Posted on 11 Aug, 2018 10:45 am

 

रीवा के अवधेश प्रताप विश्वविद्यालय परिसर में आगामी 17 अगस्त को सीआईआई द्वारा प्रदेश के दूसरे मॉडल केरियर और कौशल केन्द्र खोला जायेगा। पहला केन्द्र छिन्दवाड़ा में कार्यशील है। उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज रीवा में केन्द्र के शुभारंभ की तैयारियों की समीक्षा करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुभारंभ अवसर पर वृहद रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा, जिसमें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की 35 से अधिक कम्पनियाँ भाग लेंगी।

रीवा में मॉडल केरियर प्रशिक्षण एवं कौशल केन्द्र की स्थापना होने से क्षेत्र के 4 हजार से अधिक युवाओं को प्रति वर्ष रोजगार के अवसर मिलेंगे। समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि सीआईआई द्वारा केन्द्र में युवाओं को 3 से 6 माह तक का अल्पकालीन प्रशिक्षण देकर उनका रोजगार सुनिश्चित किया जायेगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent