Posted on 30 Mar, 2018 9:49 am

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को रीवा जिले को इण्डिया टुडे के सर्वे के आधार पर प्रदेश में समग्र विकास की श्रेणी में प्रगतिशील जिले का पुरस्कार प्रदान किया गया। उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा को सर्वश्रेष्ठ जिले का पुरस्कार मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

श्री शुक्ल ने कहा है कि इस पुरस्कार का श्रेय रीवा जिले की जागरूक जनता, जन-प्रतिनिधियों तथा प्रशासन को है। श्री शुक्ल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की नई कार्य संस्कृति के चलते रीवा का चौतरफा विकास हुआ है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध रीवा जिला आगे भी इसी तरह विकास की ऊँचाइयाँ छूते हुए नित नये आयाम स्थापित करेगा।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent