Posted on 01 Dec, 2016 8:30 pm

भोपाल : गुरूवार, दिसम्बर 1, 2016, 20:19 IST
 

उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा को हेल्थकेयर के क्षेत्र में आदर्श जिला बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले में चिकित्सा सुविधाओं के विकास का माहौल तैयार किया जा चुका है। अब सभी सम्बन्धित व्यक्ति सक्रियता से अपनी भागीदारी निभायें ताकि आमजन को इसका लाभ मिल सके। श्री शुक्ल आज रीवा में 28 लाख रूपये की लागत से निर्मित जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र (डीईआइसी) का लोकार्पण कर रहे थे।

श्री शुक्ल ने दूर दराज के क्षेत्रों से आने वाली आशा कार्यकर्ताओं के लिये 4 लाख की लागत से बनाये गये आशा विश्राम गृह का लोकार्पण और 30 लाख की लागत से तीन हजार वर्ग फीट पर बनने वाले जिला वैक्सीन स्टोर भवन का शिलान्यास भी किया।

श्री शुक्ल ने कहा कि लोगों को डायलिसिस करवाने के लिये महंगी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था। मुख्य रूप से गरीब व्यक्तियों पर इसका ज्यादा भार पड़ता था लेकिन राज्य शासन के सहयोग से जिले के लगभग 1000 लोगों को नि:शुल्क उपचार मिलेगा। श्री शुक्ल ने डीईआइसी के लोकार्पण को एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि इसके माध्यम से जिले के लोगों को आधुनिक सुविधाएँ प्राप्त होंगी।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती ममता गुप्ता सहित चिकित्सक मौजूद थे |

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश