Posted on 13 Jan, 2017 8:50 pm

 

भोपाल : शुक्रवार, जनवरी 13, 2017, 19:46 IST

 

कार्य के प्रति लापरवाही बरतने और योजना के क्रियान्वयन में अनियमितता के कारण जिला पंचायत रीवा के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी और जनपद पंचायत खाचरोद जिला उज्जैन के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने रीवा जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सी.वी. मिश्रा को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने और कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर निलंबित किया है। इसी तरह जनपद पंचायत खाचरोद जिला उज्जैन के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मोहनलाल स्वर्णकार को इंदिरा आवास योजना के क्रियान्वयन में अनियमितता करने तथा लापरवाही के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent