Posted on 14 Sep, 2016 6:36 pm

 

राष्‍ट्रीय जल विज्ञान संस्‍थान रूड़की की पत्रिका ‘जल चेतना’ को राजभाषा कीर्ति पुरस्‍कार योजना के अंतर्गत प्रथम पुरस्‍कार 

 

केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय के अंतर्गत राष्‍ट्रीय जल विज्ञान संस्‍थान, रूड़की की गृह पत्रिका ‘जल चेतना’ को राजभाषा कीर्ति पुरस्‍कार योजना 2015-16 के गृह पत्रिका श्रेणी में प्रथम पुरस्‍कार प्रदान किया गया है। राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने आज राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पत्रिका के संपादक और संस्‍थान के निदेशक श्री राजदेव सिंह को यह पुरस्‍कार प्रदान किया।

केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री सुश्री उमा भारती ने इस अवसर पर राष्‍ट्रीय जल विज्ञान संस्‍थान को बधाई दी है। अपने संदेश में उन्‍होंने कहा कि जल चेतना के माध्‍यम से संस्‍थान और जल विज्ञान के क्षेत्र से जुड़े लोगों के बीच राजभाषा के माध्‍यम से महत्‍वपूर्ण जानकारी उपलब्‍ध कराई जा रही है। सुश्री भारती ने उम्‍मीद जताई कि आने वाले वर्षों में जल चेतना और निखर कर सामने आयेगी।

 

Courtesy – Press Information Bureau, Government of India

Recent