Posted on 03 Nov, 2016 8:33 pm

भोपाल : गुरूवार, नवम्बर 3, 2016, 17:19 IST
 

माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश द्वारा राष्ट्रीय प्रतिभा खोज प्रथम चयन परीक्षा तथा राष्ट्रीय-मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा 2016-17 रविवार 6 नवम्‍बर को जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर निर्धारित 658 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। इस परीक्षा में 84 हजार 059 परीक्षार्थी शामिल होंगे जबकि राष्ट्रीय-मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा में 1 लाख 39 हजार 812 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। इन परीक्षाओं में शामिल हो रहे परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र एम.पी.ऑनलाईन (mponline.gov.in) के पोर्टल पर उपलब्ध हैं। प्रवेश पत्र संस्था प्राचार्य एवं परीक्षार्थी डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही परीक्षार्थियों की केन्द्रवार सूची भी एम.पी. ऑनलाईन के पोर्टल पर उपलब्ध कराई गई है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent