राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को
Posted on 13 Dec, 2016 7:25 pm
भोपाल : मंगलवार, दिसम्बर 13, 2016, 17:56 IST | |
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2017 को मनाया जायेगा । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस दिन जिले एवं राज्य के अधिकारियों कर्मचारियों को पुरस्कार भी दिये जायेंगे । इन पुरस्कारों के लिये मापदण्ड भी बना लिये गये है । इस संबंध में प्रदेश के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिलों के कलेक्टर/जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्धारित किये गये मापदण्डों से अवगत कराया है । इन मापदण्डों के अनुसार राज्य स्तर के पुरस्कारों के लिये नामों की जानकारी 31 दिसम्बर तक भिजवा देने और जिला स्तर पर पुरस्कृत होने वाले पदाधिकारियों या प्रतिभागियों का भी चयन कर उनके नाम मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को भिजवाने के लिये कहा गया है । |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश