Posted on 09 Jul, 2018 4:33 pm

अलिराजपुर के ग्राम रामपुरा की नन्हीं सविता जन्म से कटे-फटे होंठ एवं तालू संबंधित बीमारी से ग्रसित थी। परन्तु आज सविता राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में नि:शुल्क शल्य चिकित्सा के माध्यम से पूर्णत: स्वस्थ्य हो गई है।

नन्हीं सविता जन्म से ही कटे-फटे होंठ विकास से ग्रसित थी। बेटी की इस परेशानी को लेकर माता-पिता बहुत चिंतित थे। कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण वे उसका उपचार भी नहीं करवा पा रहे थें। जैसे-जैसे सविता की उम्र बढ़ रही थी माता-पिता की चिंता बढ़ती जा रही थी। इसी दौरान रामपुरा में आंगनवाड़ी केन्द्र में स्वास्थ्य शिविर लगा जहाँ पर सविता को जन्म से कटे-फटे होंठ तथा तालू संबंधित पीड़ित बालिका के रूप में चिन्हांकित किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण दल की समझाइश और बच्ची के पूरे इलाज के साथ स्वास्थ्य होने का भरोसा होने पर सविता का इंदौर के निजी अस्पताल में सफल आपरेशन हुआ। सविता के पिता कहते है कि बेटी का इलाज होने से मेरी चिंता दूर हो गई है वे कहते है। आपरेशन के पहले हर समय मन में एक ही बात रहती थी सविता बड़ी होगी तो क्या होगा, लेकिन राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के कारण मेरी बेटी अन्य बच्चियों की तरह स्वस्थ्य हो गई है।

सक्सेस स्टोरी(अलिराजपुर)

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश