Posted on 01 Jul, 2017 7:53 pm

भोपाल : शनिवार, जुलाई 1, 2017, 19:34 IST
 

प्रदेश में राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना की वार्षिक कार्य-योजना वर्ष 2017-18 को केन्द्रित करते हुए 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिताएँ आयोजित की जायेंगी। प्रतियोगिता में सरकारी स्कूलों के कक्षा-9 से 12 तक के छात्र शामिल हो सकेंगे। प्रतियोगिता 4 स्तर शाला, जिला, राज्य और राष्ट्रीय-स्तर पर होंगी।

प्रतियोगिता के संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने समस्त जिला शिक्षा अधिकारी और प्राचार्य डाइट को निर्देश जारी किये हैं। प्रतियोगिता में एक विद्यार्थी द्वारा केवल एक ही पोस्टर जमा किया जा सकेगा। शाला-स्तर पर पहला स्थान मिलने वाले पोस्टर को जिले की डाइट भेजा जायेगा। जिला-स्तर पर जिले की शालाओं से प्राप्त पुरस्कृत पोस्टरों में से 3 पोस्टर का चयन किया जायेगा। प्रथम पुरस्कार में 500, द्वितीय में 300 एवं तृतीय स्थान प्राप्त पोस्टर को 200 रुपये से पुरस्कृत किया जायेगा। जिले में प्रथम पुरस्कृत पोस्टर को राज्य शिक्षा केन्द्र में एकत्र किया जायेगा। राज्य-स्तर पर श्रेष्ठ 10 पोस्टर का चयन किया जायेगा। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय जनसंख्या नियंत्रण के साथ ग्लोबल वार्मिंग, नदियों का संरक्षण, उत्तम स्वास्थ्य के लिये संतुलित आहार, स्वस्थ समाज के लिये नशामुक्ति जरूरी और नारी सशक्तिकरण प्रमुख विषय हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent