राष्ट्रपति भवन परिसर के अंदर मच्छरों के प्रजनन को रोकने के प्रति राष्ट्रपति भवन पूरी तरह से सचेत
Posted on 24 Aug, 2016 4:54 pm
हाल ही में मीडिया में यह खबर आई है कि एनडीएमसी ने राष्ट्रपति भवन को जनवरी, 2016 से अब तक 52 नोटिस जारी किया है जो कि राष्ट्रपति भवन प्रागंण में मच्छरों के प्रजनन की अनुकूल स्थितियों से संबंधित है। राष्ट्रपति भवन अपने प्रागंण के अंदर मच्छरों के प्रजनन को रोकने की आवश्यकता के प्रति पूरी तरह से जागरुक है और सुनिश्चित किया है कि वहां किसी प्रकार का जल जमाव न हो। नोटिस के अनुसरण में सुधारात्मक उपायों को तुरंत अपनाया जा रहा है। राष्ट्रपति भवन प्रांगण में रहने वाले लोगों द्वारा डेंगु और जल-जनित रोगों से बचाव के निर्देशों का किसी प्रकार के उल्लंधन की पहचान के लिए विशेषज्ञ निरीक्षक टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें घर-घर जाकर मच्छर के प्रजनन की संभावनाओं की खोज कर रही है और तत्काल सुधारात्मक उपाय कर रही है।
अब तक राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में एक भी डेंगु का मामला सामने नहीं आया है। राष्ट्रपति भवन, एनडीएमसी के साथ मिलकर लगातार काम करता रहेगा जिससे कि सतर्कता हमेशा बनी रहे और इस संबंध में सभी आवश्यक कदम उठाए जा सकें।
Courtesy – Press Information Bureau, Government of India