Posted on 04 Sep, 2016 12:45 pm

 

राष्ट्रपति ने मदर टेरेसा को संत की उपाधि दिए जाने की पूर्व संध्या पर शुभकामना संदेश जारी किया 

 

चार सितम्बर, 2016 को वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस द्वारा मदर टेरेसा को संत की उपाधि प्रदान किए जाने की पूर्व संध्या पर कल राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने शुभकामना संदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि " मुझे यह जानकर खुशी हुई है कि पोप फ्रांसिस मदर टेरेसा को संत घोषित करने जा रहे हैं।’’ 

मदर टेरेसा करुणा की मूर्ति थीं। उन्होंने अपना सारा जीवन भारत में निर्धनतम लोगों और बेसहारा तथा असहाय व्यक्तियों की सेवा में समर्पित कर दिया था। उनके निर्मल स्वभाव ने करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया था। 

भारत के प्रत्येक नागरिक को इस बात पर गर्व होगा कि मदर टेरेसा को मानवता और ईश्वर की सेवा के लिए संत की उपाधि से सम्मानित किया जा रहा है।

Courtesy – Press Information Bureau, Government of India

Recent