Posted on 04 Sep, 2016 6:53 pm

 

स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह ने शिक्षक दिवस पर दी शुभकामनाएँ 

भोपाल : रविवार, सितम्बर 4, 2016, 18:15 IST
 

स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह ने शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री ने अपने संदेश में कहा कि भारतीय इतिहास साक्षी है कि शिक्षकों ने अपनी लगन और परिश्रम से भारत को शक्तिशाली राष्ट्र बनाने में निरंतर योगदान दिया है।

कुँवर शाह ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान समाज में हमेशा से श्रेष्ठतम रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में गुरु-शिष्य परम्परा की जो मिसाल देखने को मिलती है, वह दुनिया में और कहीं देखने को नहीं मिलती। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों की भूमिका समुदाय को साक्षर करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थी को जिम्मेदार नागरिक बनाने की महती जिम्मेदारी भी उनके ऊपर है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent