Posted on 21 Apr, 2018 8:24 pm

 


 

 

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज राजनांदगांव जिले के प्रवास के दौरान ग्राम सुकुलदैहान, बम्हनी और लिटिया गांव में भ्रमण कर ग्रामीणों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने ग्राम सुकुलदैहान में महिला बुनकरों से मुलाकात की और उनके कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने सुकुलदैहान में बुनकर प्रशिक्षण भवन बनाने के लिए 20 लाख रुपए देने की घोषणा की। साथ ही 75 लूम खरीदने के लिए 13 लाख रुपए की भी स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने ग्राम बम्हनी में शासकीय उचित मूल्य दुकान के लिए भवन निर्माण, यादव समाज के भवन के लिए 10 लाख रुपए तथा महिला प्रशिक्षण भवन के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने ग्राम लिटिया में महिला ग्राम संगठन के लिए भवन और पंचायत भवन में अतिरिक्त विस्तार के लिए 5 लाख रुपए की स्वीकृत प्रदान की।
     डॉ. सिंह ने सुकुलदैहान में आयोजित सभा में कहा कि लोग प्रशिक्षण भवन में भी बैठकर कार्य कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सुकुलदैहान की महिलाएँ लूम के माध्यम से अतिरिक्त आय अर्जित कर रही हैं। आजीविकामूलक गतिविधियों का जितना विस्तार होगा, उतना ही लोगों का आर्थिक स्तर ऊँचा उठेगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि चारों तरफ से सुकुलदैहान के लिए अच्छी सड़के बनी है। प्रदेश में भी हर तरह बेहतर सड़क कनेक्टिविटी, बिजली की सुविधाएँ एवं अन्य सुविधाएं बढ़ी है। मुख्यमंत्री ने ग्राम लिटिया में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना के माध्यम से एक बड़ा परिवर्तन लोगों के जीवन में आ रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत योजना आरंभ की। इसमें गरीब परिवारों का पाँच लाख रुपए तक का इलाज हो पाएगा। इस मौके पर सांसद श्री अभिषेक सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अब हर गाँव में प्रधानमंत्री आवास के मकान बने हैं। आबादी के अनुपात के अनुसार कहीं 60 मकान, कहीं 80 मकान और कहीं-कहीं 100 मकान भी बने हैं। लोगों के घरों में उज्ज्वला योजना का सिलेंडर आया है। पानी, बिजली और सड़क जैसे अधोसंरचना के विषयों में भी बड़ा परिवर्तन आया है। श्री सिंह ने कहा कि जो लोग पेंशन से वंचित थे, उन्हें इस योजना का लाभ दिलाने के लिए मुख्यमंत्री पेंशन योजना लाई गई है। इससे बड़ी संख्या में पेंशन से वंचित हितग्राहियों को पेंशन की सुविधा मिल सकेगी। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस अवसर पर ग्राम लिटिया के सरपंच को गांव को पूर्ण विद्युतीकृत कराने के लिए किये गए कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़

Recent