Posted on 26 Apr, 2018 2:24 pm

 

छत्तीसगढ़ में ग्रामीण क्षेत्रों में निस्तारी सुविधा के लिए गांवों के तालाबों को भरने के लिए सिंचाई जलाशयों से नहरों द्वारा पानी छोड़ा गया है। प्रदेश के दो हजार 933 गांवों के पांच हजार 36 तालाबों को भरा जाएगा। मंगलवार 23 अप्रैल तक एक हजार 298 से अधिक गांवों के लगभग 18 सौ तालाब भरे जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में पिछले माह राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य जल उपयोगिता समिति की बैठक में सिंचाई जलाशयों से पानी छोड़कर गांवों के तालाबों को भरने का निर्णय लिया गया था।
अब तक महानदी परियोजना रायपुर के जलाशयों के पानी से दो सौ 51 गांवों के दो सौ 94, महानदी गोदावरी कछार परियोजना रायपुर के जलाशयों के पानी से छह सौ 66 गांवों के 714, मिनीमाता (हसदेव) बांगो परियोजना बिलासपुर के जलाशयों के पानी से 324 गांवों के 727, हसदेव कछार परियोजना बिलासपुर के जलाशयों के पानी से 22 गांवों के 28 तथा हसदेव गंगा कछार परियोजना अम्बिकापुर के जलाशयों के पानी से 35 गांवों के 26 तालाबों को भरा जा चुका है।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़