Posted on 29 Jun, 2018 4:46 pm

 

पिछले लगभग 20 वर्षों से टीनशेड के किराये के मकान में रहने वाली रामबेटी आज अपने पक्के मकान की मालकिन बन गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना ने रामबेटी के पक्के मकान के सपने को सच साबित कर दिया है।

मुरैना जिले की सिद्धनगर निवासी रामबेटी कहती है कि टीनशेड के किराए के मकान में बरसात के समय बहुत मुश्किल होती थी। पूरा घर पानी से गीला हो जाता था, गीली जगह में ही सोना पड़ता था। पति मजदूरी कर 6 हजार रुपये कमाते हैं, जिसमें से डेढ़ हजार रुपये किराया देने के बाद शेष पैसों से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई बमुश्किल हो पाती थी।

नगर निगम ने सर्वे में रामबेटी का नाम दर्ज कर उसे ढाई लाख रुपये की राशि उपलब्ध करवाई। अब उसका सर्वसुविधायुक्त घर बन गया है। रामबेटी कहती है मकान ही सबसे बड़ी जायदाद होती है जो सरकार ने हमें दी है।

सक्सेस स्टोरी ( मुरैना )

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent