Posted on 25 Dec, 2016 6:41 pm

भोपाल : रविवार, दिसम्बर 25, 2016, 18:24 IST
 

सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने कहा है कि नरेगा विधानसभा में किसी एक प्रमुख शासकीय भवन या संस्थान का नाम समाज-रत्न रानी अवंतीबाई के नाम से रखा जायेगा। श्री सारंग लोधी समाज के पारिवारिक मिलन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज की ओर से प्राप्त सुझावों पर अमल किया जायेगा। सम्मेलन में देश के करीब 10 प्रदेश के प्रतिनिधि ने शिरकत की। इस मौके पर संगठन अध्यक्ष श्री हरि सिंह वर्मा और प्रवक्ता श्री मुकेश लोधी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent