Posted on 19 Sep, 2016 8:11 pm

भोपाल : सोमवार, सितम्बर 19, 2016, 19:35 IST
 

 

भारत निर्वाचन आयोग ने राज्य सभा के लिये मध्यप्रदेश की रिक्त एक सीट के लिये उपचुनाव करवाने की घोषणा की है। यह सीट श्रीमती नजमा हेपतुल्ला द्वारा राज्यपाल मनोनीत होने पर त्याग-पत्र दिये जाने से रिक्त हुई है। घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक नाम निर्देशन-पत्र लिये जायेंगे। नाम निर्देशन-पत्रों की जाँच का कार्य 4 अक्टूबर को होगा। नाम निर्देशन-पत्र दाखिल करने वाले अभ्यर्थी 6 अक्टूबर तक अपना नाम वापिस ले सकेंगे। उप चुनाव के लिये मतदान एवं मतगणना 17 अक्टूबर को होगी।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent