Posted on 10 Mar, 2018 6:35 pm

 

सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग से चर्चा के उपरान्त सहकारी संस्थाओं के कर्मचारियों ने हड़ताल समाप्त कर दी है। श्री सारंग से सहकारी संस्थाओं की कर्मचारी यूनियनों के पदाधिकारियों ने आज उनके निवास पर अपनी मांगों के संबंध में चर्चा की। चर्चा के बाद सहकारी कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष श्री सरजेन्द्र खीची और श्री अशोक मिश्रा ने हड़ताल समाप्ति की घोषणा की और मंत्री श्री सारंग का आभार व्यक्त किया।

राज्य मंत्री श्री सारंग ने कर्मचारियों की मांगों को गंभीरता पूर्वक सुना और विभागीय अधिकारियों को सभी संभव मांगों पर सहमति व्यक्त कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मांगो पर सहमति से प्रदेश की साढ़े चार हजार से अधिक प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं के 45 हजार से अधिक कर्मचारी लाभान्वित होंगे।

प्रमुख सचिव सहकारिता श्री के.सी. गुप्ता, सहकारिता विभाग और अपेक्स बैंक के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर मौजूद थे।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent